एसएसबी ने लगाया मानव चिकित्सा शिविर

शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:25 PM

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन सीमा चौकी टेहरी बाजार में मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया. जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसबी सीमा की चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ साथ सीमा पर रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा मिल सके इसके लिए भी दिन-रात प्रयासरत रहती है एवं दुर्गम से दुर्गम स्थानों में पहुंच नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को सीमा चौकी टेहरी बाजार में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं दी गयी. शिविर का संचालन 45 बटालियन के डॉ नरेश कुमार कमांडेंट (चिकित्सा ) के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम के तहत 15 लोगों का इलाज किया गया साथ ही मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है