यूरिया वितरण कार्य का एसएओ ने लिया जायजा, नहीं मिली गड़बड़ी
अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी को शिकायत मिली थी कि निर्धारित मूल्य पर यूरिया वितरण नहीं किया जा रहा है
वीरपुर. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती ने बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय वीरपुर स्थित बाजार में यूरिया खाद की उपलब्धता के बाद दुकानदारों द्वारा किसानों को दी जाने वाली यूरिया के निर्धारित मूल्य को लेकर जानकारी ली. अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी को शिकायत मिली थी कि निर्धारित मूल्य पर यूरिया वितरण नहीं किया जा रहा है. मिली शिकायत पर अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दुकान पर पूछताछ की गई. इस दौरान यूरिया पाने के लिए पंक्ति में खड़े किसानों से पूछताछ की गई. जहां किसानों ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य 266 रुपये में यूरिया दिया जा रहा है. वीरपुर नगर क्षेत्र में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया दिया जाए रहा है. स्थल पर पहुंचकर किसानों से पूछताछ कि गई. किसानों ने बताया कि उचित व निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया दुकानदार के द्वारा बेची जाए रही हो तो इसकी सूचना अविलंब दें, जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
