सियार के हमले से छह घायल, सभी अस्पताल में भर्ती

घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें आनन-फानन में राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 17, 2025 7:29 PM

करजाईन. थाना अंतर्गत अरराहा वार्ड संख्या 15 में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेत में मूंग तोड़ रही महिलाओं और बच्चों पर सियार ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें आनन-फानन में राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग खेत में मूंग तोड़ रहे थे, तभी अचानक एक जंगली सियार खेत में घुस आया और सबसे पहले एक बच्ची और एक महिला पर हमला कर दिया. उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन सियार ने उन पर भी हमला कर दिया. घायलों की पहचान अरराहा निवासी कलावती देवी 60 वर्ष, रिंकू देवी 38 वर्ष, स्वाति कुमारी 6 वर्ष, सिधु पासवान 65 वर्ष, किरण देवी उम्र 27 वर्ष एवं संस्कृति निर्मली निवासी प्रियंका कुमारी 14 वर्ष के रूप में हुई. सभी घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई. स्थानीय समाजसेवी मो अखलक ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है