श्रीमद्भागत कथा श्रवण से पापों का होता है नाश : वत्सश्री महाराज

कथा स्थल पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:53 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत के विशनपुर वार्ड नंबर 06 स्थित विशनपुर धाम महादेव मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथा व्यास आचार्य वत्सश्री महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया. आचार्य ने कहा कि कोई कितना भी पानी क्यों न हो, यदि व श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते हैं तो उनका सारा पाप नष्ट हो जाता है. उन्होंने आत्मदेव और धुंधली दंपत्य की कथा सुनाते हुए अनेक दृष्टांट सुनाये. कथा स्थल पर बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में मुखिया विनय मंडल, श्रीनिवास सिंह, रामचंद्र कामत, संतन यादव, संजय सिंह, इंद्रभूषण सिंह, बौआ मंडल, जगन्नाथ सिंह, अशोक सिंह, नागेंद्र सिंह, कमल राम, अनिरूद्ध यादव, पवन सिंह, हरिश्चंद्र मंडल, सियाराम मंडल, महेश मंडल जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है