ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़ डेढ़ लाख के जेवरात की चोरी

छानबीन में जुटी पुलिस

By RAJEEV KUMAR JHA | July 30, 2025 6:06 PM

-छानबीन में जुटी पुलिस जदिया. जदिया बाजार स्थित न्यू आदर्श ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर मंगलवार की रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. व्यापारियों में दहशत का माहौल है. दुकान के मालिक पवन स्वर्णकार ने बुधवार सुबह शटर टूटा देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी. चोरी गये सामानों में लगभग आधा किलो चांदी, सात सोने के आभूषण और गल्ले में रखे लगभग चार हजार रुपये नकदी शामिल है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. संदिग्धों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने व बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है