हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा शिवालय, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कपिलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By RAJEEV KUMAR JHA |

– नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर भक्तों ने की भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा सुपौल. नरक निवारण चतुर्दशी के पावन अवसर पर जिले भर के विभिन्न शिवालयों में शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सुबह के पहले पहर से ही भक्त मंदिरों में जलाभिषेक करते नजर आए. “हर-हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. श्रद्धालु पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे थे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक निवारण चतुर्दशी के दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने से नरक के कष्टों से मुक्ति मिलती है. साथ ही साधक को सहस्त्र (हजार) अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इसी विश्वास के कारण इस दिन शिव भक्तों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रहती है. इसे लेकर सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर, बरूआरी स्थित कपिलेश्वर, जिला मुख्यालय स्थित रेलवे माल गोदाम, ठाकुरबाड़ी समेत जगतपुर स्थित दुर्मदेश्वर नाथ मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवालयों में महिला, पुरुष व बच्चों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. लोगों ने दिनभर व्रत भी रखा. मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखने से नरक नहीं जाना पड़ता है. माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को इस उपवास का प्रावधान है. शाम में व्रतियों ने बैर से पारण करने के बाद भोजन ग्रहण किया. हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा मंदिर जिले के विभिन्न शिवालय हर-हर महादेव, हर-हर बम-बम, शिव-शिव शंभू के जयघोष से गुंजायमान रहा. शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. व्रती महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पूरे दिन व्रत रखकर बाबा भोलेनाथ से मन्नतें मांगी. मंदिर जाने वाली सड़क में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी. शिवालयों में दिनभर भीड़ देखी गई. तिल्हेश्वर मंदिर जाने वाली सड़क में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है. तिल्हेश्वर मंदिर परिसर में लगा था मेला नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर तिल्हेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया. जहां तरह-तरह की दुकानें एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाए गये थे. वहीं शहरी एवं ग्रामीण इलाके के बाजार में बैर एवं शकरकंद आदि फलों की खूब बिक्री हुई. पूजा से मिट जाते हैं सभी पाप पंडित आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि माघ कृष्ण चतुर्दशी को नरक निवारण चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है. शिव पुराण, स्कंध पुराण, रूद्र संहिता व देवी भागवत आदि ग्रंथों में बताया गया है कि इस दिन जो भी भक्त दिन भर व्रत रख कर शिव की पूजा करते हैं, उनके पूरे जीवन का पाप मिट जाता है. कपिलेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ सदर प्रखंड अंतर्गत बरुआरी स्थित बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर व मोहनिया स्थित बाबा हजारी महादेव मंदिर में गुरुवार को नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी. सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए लोग आने लगे. बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से सटे नदी में लोगों ने स्नान कर बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव को जल चढ़ाया. मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा बाबा भोलेनाथ के जयकारे से पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >