– परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे को जाम कटैया-निर्मली. बीते गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल एक 28 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार को गुस्साये परिजन और आस-पास के लोगों ने एनएच 327 ई को बम-भोला पेट्रोल पंप के पास करीब दो घंटे जाम कर मुआवजे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. जानकारी अनुसार बीते गुरुवार को बम-भोला पेट्रोल पंप पर कार्यरत मजदूर रोड पार कर रहा था. इसी क्रम में सुपौल से पिपरा की ओर जा रहे बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया. इस घटना में दीना पट्टी पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 16 निवासी सीबू शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र अर्जुन शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सुपौल स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई. मौत होने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा दल-बल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी कंचन देवी माता सावित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे पुत्र को छोड़ गए. अर्जुन पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी. पत्नी कंचन देवी की चीत्कार से हर आंखें नम हो गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना के दिन पुलिस को जानकारी नहीं दी गई. शनिवार को सड़क जाम करने की सूचना मिली. पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है