– संवदेनशील स्थानों पर गश्ती तेज करने की मांग राघोपुर. आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को राघोपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने की. इस दौरान बीडीओ सतेंद्र कुमार यादव, सीओ रश्मि प्रिया तथा सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते बीडीओ सतेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करते हैं. इसलिए सभी को नियमों का पालन करते हुए इन्हें शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरस्वती पूजा के लिए मूर्ति स्थापना करने वाली सभी पूजा समितियों के साथ-साथ सरकारी एवं निजी विद्यालयों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा. उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा व डीजे संचालकों को भी इसके लिए नोटिस जारी किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्व में रूट चार्ट थाना को उपलब्ध कराने तथा विसर्जन केवल दिन के समय करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा गश्ती दल लगातार सक्रिय रहेगा. बैठक में उपस्थित लोगों ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की. बैठक में शैलेन्द्र सिंह, रामचंद्र यादव, महेंद्र गुप्ता, कमल प्रसाद यादव, रामनारायण यादव, हरि प्रसाद दास, बबलू चौधरी, सुभाष यादव, उमेश यादव, अताउर रहमान, नूर आलम, मित्तन यादव, भूपेंद्र यादव, अकरम राजा, विनय भगत, रिंकू भगत, सागर यादव, सुनील नायक, कुंदन चौधरी सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है