सूखा नशा के विरुद्ध पुलिस की लगातार चलती रहेगी कार्रवाई : एसपी

थाना परिसर में आयोजित की गयी जन संवाद

By RAJEEV KUMAR JHA |

– थाना परिसर में आयोजित की गयी जन संवाद जदिया. थाना परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसडीपीओ विभाष कुमार, थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. जन संवाद में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जन संवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव को ध्यान से सुना. लोगों ने भूमि विवाद के साथ-साथ क्षेत्र में सूखा नाश की समस्या को प्रमुखता से उठाया. इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए एसपी ने स्पष्ट कहा कि सूखा नशा के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण, बिक्री या सेवन हो रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके. एसपी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है. किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग सीधे थाना या वरीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें. उन्होंने दो टूक कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, वहीं आम नागरिकों को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि जन संवाद का उद्देश्य पुलिस की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाना और जनता का भरोसा मजबूत करना है. थाना स्तर पर मिलने वाली हर शिकायत की निष्पक्ष जांच कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा. जन संवाद के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि वे जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें. फरियादियों की बात धैर्यपूर्वक सुनें और कानून के दायरे में रहकर समयबद्ध कार्रवाई करें. कार्यक्रम के अंत में लोगों ने जन संवाद को काफी उपयोगी बताया और ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की. जन संवाद में राजेश कुमार, श्याम यादव, इंद्रभूषण सिंह, संजय साह, बलिहारी यादव, महानंद मंडल, कुलदीप मेहता ने भी संबोधित किया. इस मौके पर संजय अग्रवाल, अशोक यादव, जयप्रकाश यादव, विपिन कुमार, दीपक साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >