अगलगी में आधा दर्जन घर जले, हजारों की संपत्ति राख

19 मवेशियों की झुलसकर मौत

By RAJEEV KUMAR JHA |

– 19 मवेशियों की झुलसकर मौत त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस दर्दनाक हादसे में छह घर पूरी तरह जलकर राख हो गये, जबकि आग की चपेट में आने से 19 मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई. मृत मवेशियों में भैंस,गाय और बकरियां शामिल है. इसके अलावा सात अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए. जिसका इलाज कराया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार दोपहर अचानक एक घर से आग की लपटें उठती देखी गई. तेज हवा और आसपास घरों की नजदीकी के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में आग ने आसपास के पांच अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग ने भारी तबाही मचा दी. आगजनी की इस घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवारों के सामने अब रहने और खाने तक का संकट खड़ा हो गया है. इस अग्निकांड से प्रभावित परिवारों में जयनारायण साह, जयकृष्ण कुमार साह, जयप्रकाश साह, शंभू साह, राजेश साह और प्रदीप साह शामिल हैं. जिनके घरों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक आग अपना कहर बरपा चुकी थी. अग्निपीड़ितों ने बताया कि आग मवेशियों के लिए किए गए अलाव से लगी है. मामले को लेकर सीओ प्रियंका सिंह ने बताया कि चार से पांच घरों के जलने की सूचना मिली है. क्षति का आकलन और स्थलीय जांच के लिए हल्का कर्मचारी को भेजा गया है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >