अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से शिव मंदिर क्षतिग्रस्त

ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 17, 2025 7:49 PM

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के तुलसीपट्टी पूर्वी वार्ड नंबर 13 के दास टोला स्थित लकड़ी लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर शिव मंदिर से टकरा गयी. जिससे मंदिर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. मंदिर के अगले और पिछले हिस्से का दीवार टूट गया. जबकि अन्य दीवार में दरारें आई है. ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. अवर थानाध्यक्ष हंसराज मुकुल ने बताया कि घटना की सूचना के उपरांत स्थल पर पहुंच के जांच की गई है. बताया कि ट्रैक्टर को बैक करने में मंदिर की दीवार टूटी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है