विश्वकर्मा चौक से सरस्वती विद्या मंदिर तक की सड़क दुरूस्त

आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर नगर पंचायत के सभी मुख्य सड़कों पर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 7:06 PM

वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 में विश्वकर्मा चौंक से सरस्वती विद्या मंदिर ताकि जाने वाली सड़क को बुधवार को नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार और स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने स्वच्छता एजेंसी के प्रतिनिधि बाल कृष्ण यादव के साथ पूरी सड़क को दुरुस्त कराया और आम लोगों के आवागमन के लिए सड़क के दोनों ओर लगे जंगलों को साफ कराया. बताया जा रहा है कि पूर्व में जो सड़क बनायी गयी थी उसका कनेक्टिंग सरस्वती विद्या मंदिर ताकि नहीं था. इसलिए हाल के दिनों में नगर पंचायत प्रशासन की पहल पर इस नये रास्ते को दुरुस्त कराया गया है. ताकि भीड़ भाड़ अधिक होने पर लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो. ईओ मयंक कुमार ने बताया कि वैसे तो मोहन भागवत के आगमन को लेकर उक्त मार्ग को दुरूस्त किया गया है. आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर नगर पंचायत के सभी मुख्य सड़कों पर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है