वीरपुर में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर शिव की हुई आराधना

मंदिर के महंत सह पुजारी कौशिक पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव पूजन संपन्न कराया

By RAJEEV KUMAR JHA | January 10, 2026 7:26 PM

– सोमनाथ मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की आस्था, स्वाभिमान व सांस्कृतिक चेतना का है प्रतीक : विधायक वीरपुर. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर शनिवार को देशभर के शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना, जाप और कीर्तन का आयोजन किया गया. सोमनाथ मंदिर के एक हजार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वीरपुर नगर के वार्ड संख्या 04 स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की. मंदिर के महंत सह पुजारी कौशिक पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव पूजन संपन्न कराया. पूजा के दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय सनातनियों द्वारा “हर-हर महादेव” के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. लगभग एक घंटे तक चली पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर विधायक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को स्मरण करने और देशवासियों को उसकी विरासत से जोड़ने के उद्देश्य से यह विशेष पूजा आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि इतिहास में सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमणों की याद दिलाकर देशवासियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा भगवान शिव की आराधना की जा रही है. ताकि यह संदेश दिया जा सके कि भारत अब पहले से अधिक सशक्त और संगठित है. उन्होंने कहा कि देश की सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के प्रति समाज सजग है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत आज एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है. देश की एकता व अखंडता को लेकर सभी नागरिकों में जागरूकता बढ़ी है. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश ने वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है. नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सोमनाथ मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की आस्था, स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है. उन्होंने देशभर में सोमनाथ जैसे मंदिरों के निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया. ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ी रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे. पूरे आयोजन के दौरान वातावरण श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है