पचास पुला के समीप अज्ञात व्यक्ति का मिला

शिनाख्त की दिशा में जुटी पुलिस

By RAJEEV KUMAR JHA | January 10, 2026 7:19 PM

– शिनाख्त की दिशा में जुटी पुलिस राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 पर सिमराही पचास पुला के पास शनिवार को सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव मो अरमान गैरेज के सामने पड़ा हुआ मिला, जिसे सुबह गैरेज खोलने के दौरान गैरेज संचालक ने देखा. गैरेज संचालक ने बताया कि वह अन्य दिनों की तरह शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान के सामने एक व्यक्ति जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. संदेह होने पर पास जाकर देखने पर उसके मृत होने की आशंका हुई. इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई. जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद घटना की सूचना राघोपुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति को पहले कभी नहीं देखा था. पुलिस ने शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है