रामानंदी कथा से मजबूत होती है भारतीय संस्कृति, मिलता है शांति का मार्ग : मिन्नत रहमानी

रहमानी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है और लोग अपने संस्कारों से जुड़ते हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | January 10, 2026 6:45 PM

सुपौल. किसी भी प्रकार की धार्मिक कथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को मजबूती प्रदान करती है और जीवन में शांति की अनुभूति कराती है. उक्त बातें कांग्रेस नेता सह सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी रहे मिन्नत रहमानी ने कही. मरौना प्रखंड स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में श्री महामंडलेश्वर श्री देव नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित अखिल भारतीय मिथिला कोसी एवं कमला क्षेत्रीय विरक्त बावन मंडली रामानंदी कथा के भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे. मिन्नत रहमानी ने कहा कि रामानंदी कथा का अर्थ केवल राम-सीता-रावण की पौराणिक कथा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संत रामानंद के जीवन, उनके सिद्धांतों, भक्ति मार्ग और उनके अनुयायियों द्वारा राम-भक्ति के प्रचार से जुड़ी शिक्षाओं को भी दर्शाती है. इसमें भगवान राम के गुणों और उनकी लीलाओं का वर्णन होता है, जो भक्तों को मोक्ष और ईश्वर प्राप्ति का मार्ग दिखाता है. उन्होंने आगे कहा कि सनातन संस्कृति और धर्म की रक्षा एवं संगठन को ध्यान में रखते हुए ही वैष्णव संप्रदाय की स्थापना जगद्गुरु रामानंदाचार्य के चतुर्थ श्रेणी के आचार्य बालानंदाचार्य ने 16वीं सदी में अखाड़ों की संरचना की थी, ताकि हिंदू धर्म सुरक्षित और संरक्षित रह सके. रहमानी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है और लोग अपने संस्कारों से जुड़ते हैं. इससे सामाजिक एकता भी मजबूत होती है. गौरतलब है कि यह रामानंदी कथा हर वर्ष भव्य रूप से आयोजित की जाती है, जिसमें जिले भर के श्रद्धालु भाग लेते हैं. इस आयोजन में रामनगरी अयोध्या समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से साधु-संतों की भी सहभागिता होती है. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विवेक यादव, महेश प्रसाद यादव, सत्यनारायण यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, जितेंद्र मुखिया, राजेंद्र यादव, मनोज कुमार, मनोज यादव, पुरुषोत्तम कुमार, नागेश्वर यादव, विजेंद्र यादव, जयलाल मुखिया, सोतीलाल, सूर्यनारायण मेहता, ललित, कैलाश, अरुण, दिवाकर कुमार, सुनील सिंह, शंभु कुमार, हरेराम बाबू, संजय पासवान, विद्यानंद झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है