पुलिस सप्ताह के अवसर पर क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, 06 रनों से पब्लिक टीम ने दर्ज की जीत

पुलिस की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 6:02 PM

फोटो- 03 कैप्सन – मैच खेलते खिलाड़ी जदिया पुलिस सप्ताह के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के मैदान में गुरुवार को पुलिस बनाम पब्लिक के बीच टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन को किया गया. जिसमें पब्लिक की टीम ने पुलिस टीम को 06 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पब्लिक की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तथा जीत के लिए पुलिस टीम के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा. जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाया. इस तरह पब्लिक की टीम 06 रनों से जीत दर्ज किया. इस मौके पर एसडीपीओ विपीन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, एएसआई उमेश पासवान, मुंशी मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, पैक्स अध्यक्ष कुंदन यादव, संजय देव, संतोष मेहता, जयकृष्ण मेहता, सुमित कुमार, ओमप्रकाश उर्फ बोआ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है