नपं क्षेत्र में कचरा उठाव को ले तैयारी तेज, बरसात के दिनों में नहीं होगी परेशानी

नगर क्षेत्र का सभी वार्ड, चौराहा, डंपिंग जोन पहले की तरह ही साफ सुथरा रहेगा

By RAJEEV KUMAR JHA | June 18, 2025 6:47 PM
an image

वीरपुर. नगर पंचायत में कचरा उठाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. नगर क्षेत्र के सभी कचरा डंपिंग जोन में कचरा उठाव को लेकर नगर प्रशासन काफी चौकस है. हाल के दिनों में नगर क्षेत्र के कुछ वार्डों में सड़क पर पड़े कचरे को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था जिसका निदान भी कर लिया गया है. ईओ मयंक कुमार ने बताया कि जिस प्रकार नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. ठीक उसी प्रकार हर वार्ड में चिह्नित स्थलों पर जहां कचरा को डंपिंग किया जाता है उन स्थलों पर दोपहर के बाद भी कचरा उठाव किया जाएगा. कहा कि जितने भी स्वच्छता कर्मी है सभी सुबह में कचरा का उठाव करते है लेकिन लोगों को भी सजग रहने की जरूरत है. कचरा उठाव के बाद भी कई वार्डों में लोग सड़क पर कचरे को फेंक देते है. जिससे गंदगी बनी रहती है. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. हालांकि स्वच्छता एनजीओ के प्रतिनिधि बालकृष्ण यादव ने कहा कि बरसात के दिनों में कचरा को लेकर नगर वासियों को कोई समस्या नहीं आएगी. नगर क्षेत्र का सभी वार्ड, चौराहा, डंपिंग जोन पहले की तरह ही साफ सुथरा रहेगा. क्योंकि बरसात में कचरे से अधिक बदबू आती है और बीमारियों का भी खतरा बना रहता है इसलिए एक योजना के तहत स्वच्छता को लेकर बेहतर व्यवस्था बनाई गई है जिससे आम नगर वासियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version