पुलिस मित्रों ने नौ सूत्री मांगों को ले किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में बसंतपुर, प्रतापगंज, राघोपुर एवं छातापुर प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
वीरपुर. नगर पंचायत स्थित कोसी क्लब मैदान में मंगलवार को ग्राम रक्षाबंधन दल सह पुलिस मित्र संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बसंतपुर, प्रतापगंज, राघोपुर एवं छातापुर प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. जिला अध्यक्ष बजरंग कुमार ने बताया कि पिछले लगभग 12 वर्षों से ग्राम रक्षाबंधन दल के सदस्य जिले के विभिन्न पर्व-त्योहार, आपदा, चुनाव तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन केवल कार्यों के दौरान इनसे सहयोग लेते हैं, लेकिन कार्य समाप्ति के बाद इनकी उपेक्षा की जाती है. बजरंग कुमार और अन्य सदस्यों ने बताया कि पंचायती राज अधिनियम 2004 और 2006 के तहत और संयुक्त निदेशक, पंचायती राज विभाग के पत्र के आलोक में ये कार्यकर्ता वर्षों से थानाध्यक्षों के निर्देशानुसार विद्यालयों की सुरक्षा, ग्राम कचहरी व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, कोविड 19 नियंत्रण, राष्ट्रीय त्योहारों व आम चुनावों में विधि व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देते आ रहे हैं. कुछ जिलों में इन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा लाठी, टॉर्च जैसी सामग्रियां भी प्रदान की गई हैं, साथ ही उपस्थिति पंजी भी संचालित की जाती है. लेकिन जीवन-यापन हेतु इन्हें कोई मानदेय या भत्ता नहीं दिया जाता है. कार्यकर्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि उन्हें पंचायती व्यवस्था का एक सक्रिय एवं मान्य अंग मानते हुए सम्मानजनक मानदेय, सुरक्षा तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि वे निरंतर प्रशासनिक सहयोग में अपना योगदान दे सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
