समाजसेवी राजेंद्र भगत के निधन पर लोगों ने जताया शोक

अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लोगों की भीड़ लगी रही

By RAJEEV KUMAR JHA | June 10, 2025 7:01 PM

छातापुर. मुख्यालय पंचायत स्थित लोहियानगर निवासी समाजसेवी राजेंद्र भगत का निधन सोमवार की शाम में हो गया. 75 वर्षीय स्व भगत कुछ वर्षों से अस्वस्थ चल रहे थे. सोमवार की संध्या स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पूर्णिया ले जाया जा रहा था. लेकिन पूर्णिया पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. स्व भगत के निधन से मुख्यालय बाजार एवं उनके जान पहचान वालों में शोक की लहर दौर गयी. अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लोगों की भीड़ लगी रही. लोगों ने बताया कि दिवंगत स्व भगत मृदुभाषी व मिलनसार प्रवृति के लोग थे. मंगलवार के दिन निजी जमीन में उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. श्री भगत अपने पीछे पत्नी के अलावे तीन पुत्र व दो पुत्री छोड गये हैं. शोकाकुल बडे़ पुत्र रमण कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है