सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में पेरेंट्स फैकल्टी मीटिंग आयोजित, बड़ी संख्या में अभिभावकों ने लिया भाग
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा के स्वागत संबोधन से हुई
सुपौल. सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में 2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए पेरेंट्स फैकल्टी मीटिंग (पीएफएम) का आयोजन किया गया. बैठक में अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, वहीं कॉलेज के सभी विभागों के शिक्षक और प्रशासनिक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, व्यवहार व करियर उन्मुख तैयारी पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा के स्वागत संबोधन से हुई. उन्होंने तकनीकी शिक्षा के बदलते स्वरूप, प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग और प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों के कौशल-विकास की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके बाद विभागवार फैकल्टी सदस्यों ने अभिभावकों से व्यक्तिगत और समूहों में संवाद कर छात्रों की कक्षा उपस्थिति, सेमेस्टर प्रदर्शन, प्रयोगशाला कार्य, आगामी परीक्षाएं तथा ट्रेनिंग-प्लेसमेंट गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी साझा की. अभिभावकों ने शिक्षण पद्धति, अनुशासन, तकनीकी संसाधनों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े सुझाव भी रखे. कॉलेज प्रशासन ने सभी सुझावों को सकारात्मक रूप से स्वीकारते हुए विद्यार्थियों के हित में लगातार सुधार की प्रतिबद्धता जताई. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
