सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड दो में रविवार को 15 लाख की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय दाहु शर्मा टोला पिपराखुर्द के भवन निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया. विधायक ने कहा कि विद्यालय के भवन निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दूसरे विद्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. उद्घाटन के बाद विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों को मुखिया राजेंद्र प्रसाद साह फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, मुखिया राजेंद्र साह, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, मोहन झा, विमल सिंह, विनोद यादव, सुमित्रा देवी, लाल बहादुर मेहता, शिवनंदन मुखिया, विजय कुमार यादव, चंदू पासवान, राम प्रसाद साह, पवन पांडे, रामजी मेहता, पंचायत सचिव सनोज कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता अभय भारती सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
