युवा विकसित देश की होते हैं नींव - प्रभारी डीएम

सुपौल में उत्साह के साथ मना 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सुपौल में उत्साह के साथ मना 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सुपौल. 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गरिमामय वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी मो तारिक, अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, डीपीआरओ विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मियों एवं आम लोगों की उपस्थिति में लोकतंत्र की मजबूती और मताधिकार के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम मो तारिक ने कहा कि निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में लिंगानुपात और ईपी रेशियो में अपेक्षित प्रगति हुई है, जो एक स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकेत है. इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर शपथ भी दिलाई गई. प्रभारी डीएम ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य केवल नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकृत करने तक सीमित नहीं है, बल्कि निर्वाचन से जुड़ी समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी आम जनों तक पहुंचाना भी है. उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विभिन्न चुनावों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना इस दिवस का मूल लक्ष्य है. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी विकसित देश की नींव होते हैं. उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था और निर्वाचन प्रक्रिया को भली-भांति समझना चाहिए तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना चाहिए. प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही लोकतंत्र सशक्त बनता है. इस मौके पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पीडब्लूडी आइकन संतोष कुमार, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व गणमान्य नागरिक मौजूद थे. जिले में है 15,43,418 मतदाता डीएम ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 15,43, 418 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 10 हजार 961, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 32 हजार 443 तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या 14 है. ये आंकड़े जिले में मतदाता जागरूकता और पंजीकरण की दिशा में हुए सुधार को दर्शाते हैं. 35 पदाधिकारी व कर्मी सम्मानित कार्यक्रम के दौरान मतदाता पुनरीक्षण एवं निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 26 बीएलओ, 05 डाटा एंट्री ऑपरेटर, 01 कार्यपालक सहायक, 01 आईटी प्रबंधक, 02 मास्टर प्रशिक्षक, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >