16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकली भव्य प्रभात फेरी

युवाओं ने लिया लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प

-युवाओं ने लिया लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प सुपौल. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने व निर्वाचन आयोग के संदेश और भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. यह प्रभात फेरी अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित की गई. प्रभात फेरी की शुरुआत गांधी मैदान से हुई, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः गांधी मैदान में आकर संपन्न हुई. इस जागरूकता अभियान में मेरा युवा भारत, सुपौल के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व, निर्वाचन आयोग के गठन के उद्देश्य व लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं व विशेष रूप से युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया गया. नए युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया. मेरा युवा भारत, सुपौल के पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बेहतर समन्वय के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन किया और युवाओं में निर्वाचन एवं देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करने की अपील की. कार्यक्रम के समापन अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुपौल कमलेश कुमार द्वारा सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस अवसर पर सुपौल अनुमंडल के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >