थाना परिसर में लगाये गये फलदार पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है

जदिया. पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को जदिया थाना परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन के नेतृत्व में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने फलदार पौधे लगाए. लगाए गए पौधों में आम, अमरूद सहित अन्य फलदार पौधे शामिल है. कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है. पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जो जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बदलते पर्यावरण और बढ़ते प्रदूषण के बीच हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. उसकी देखभाल भी करनी चाहिए. इससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा. उन्होंने ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा किए जा रहे. इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए. पौधरोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सतत जिम्मेदारी है. इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार, त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष अरबिंद कुमार यादव सहित थाना क्षेत्र के सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे. सभी ने मिलकर पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया. थाना परिसर में हरियाली बढ़ाने की दिशा में इसे एक सराहनीय पहल बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >