कुनौली. सीमा क्षेत्र कुनौली, कमलपुर डगमारा सहित अन्य क्षेत्र में हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान व निज आवास पर उत्साह भरे माहौल में विद्या की देवी की आराधना व पूजा की गई. छात्र-छात्रा उपवास रखकर मां की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कई स्थानों पर शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं कई स्थानों पर रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. कुनौली थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
