तिरंगे की शान में सजा सुपौल, गांधी मैदान में डीएम करेंगे झंडोत्तोलन

मिठाई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है

सुपौल. जिले में सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले का मुख्य समारोह ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां जिलाधिकारी द्वारा पूर्वाह्न 09:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इस दौरान स्काउट गाइड बैंड की देशभक्ति धुन पर जिला सशस्त्र बल, महिला पुलिस एवं गृह रक्षा वाहिनी की टुकड़ियां भव्य परेड के माध्यम से तिरंगे को सलामी देंगी. गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विशेष साज-सज्जा की गई है. मैदान में बैरिकेटिंग के साथ-साथ मुख्य समारोह मंच, दर्शक पंडाल और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है, ताकि समारोह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो सरकारी योजनाओं, सामाजिक संदेशों और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएंगी. इसके साथ ही गांधी मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच जैसे रोचक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. जिले के विभिन्न सरकारी एवं प्रशासनिक परिसरों में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में पूर्वाह्न 09:45 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इसके अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी भवन परिसर में पूर्वाह्न 10:50 बजे, मेला समिति कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 10:10 बजे तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक में पूर्वाह्न 10:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में पूर्वाह्न 08:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के द्वारा नये पुलिस केंद्र में पूर्वाह्न 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी द्वारा पूर्वाह्न 10:45 बजे ध्वजारोहण करेंगी. सदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी व नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ‘राघव’ के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. प्रशासन एलेवन व नागरिक एलेवन के बीच होगा फैंसी क्रिकेट मैच इसके अलावा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जाएगा. पूरे जिले में देशभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा, जबकि संध्या समय टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करेंगी. सेब बुंदिया की बिक्री बढ़ी इधर, गणतंत्र दिवस को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. शहर के विभिन्न हिस्सों में सेब और बुंदिया की बिक्री शुरू हो चुकी है. मिठाई दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं तिरंगे झंडे, टोपी, बैज और अन्य देशभक्ति सामग्री से दुकानें सजी हुई हैं. जगह-जगह तिरंगा झंडा बेचने वाली अस्थायी दुकानें लगी हैं, जहां से लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं. झंडोत्तोलन का स्थान व समय व्यवहार न्यायालय- 08:00 बजे गांधी मैदान – 09:00 बजे समाहरणालय – 09:45 बजे मेला समिति – 10:10 बजे अंबेडकर स्मारक – 10:30 बजे महात्मा गांधी चिल्ड्रेन पार्क – 10:40 बजे रेडक्रॉस भवन – 10:50 बजे जिला परिषद – 10:45 बजे पुलिस केंद्र – 11:00 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >