जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एसडीएम ने की बैठक, मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने का दिया आदेश

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में शुक्रवार को एसडीएम शंभूनाथ ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 5:54 PM

छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में शुक्रवार को एसडीएम शंभूनाथ ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मतदाताओं को जागरूक करने व निश्चित मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य हासिल करने के लिए जविप्र के अलावे जीविका, स्वच्छता, पंप ऑपरेटर, बाल विकास एवं कृषि विभाग की आम मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेवारी तय है. ताकि जागरूक व प्रेरित मतदाता बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उन्होंने डीलरों से सभी विभागों से समन्वय बनाकर मतदाताओं के घर-घर जाने और वोट के महत्व को बताने का निर्देश दिया. लिहाजा प्रखंड क्षेत्र के सभी 186 बूथों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो यह सुनिश्चित करना है. बताया कि इससे पूर्व डीएम के साथ हुई बैठक में भी सभी डीलरों को इस बावत दिशा निर्देश दिए गये हैं. बैठक में बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ कुमार राकेश, बीएसओ संतोष कुमार, डीलर संघ के अध्यक्ष गणेश झा, सचिव ललितेश्वर पांडेय सहित अधिकांश डीलर मौजूद थे.

वोट हमारा अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल नारे के साथ निकाली गयी रैली

प्रतापगंज.

निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. पर्यवेक्षिका शांति पांडेय के नेतृत्व में सीडीपीओ कार्यालय से निकली गयी रैली प्रखंड मुख्यालय होते हुए गोल चौक, अस्पताल चौक आदि का भ्रमण कर पुन: अपने कार्यालय पहुंची. रैली में सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए वोट हमारा अनमोल-कभी न लेंगे इसका मोल, वोट करें वफादारी से-चयन करें समझदारी से, समय वोट के लिए निकालें-जिम्मेदारी कभी न टालें आदि नारे लगा मतदाताओं को जागरूक कर रही थी. पर्यवेक्षिका शांति पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर स्वीप कोषांग के सौजन्य से किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में अपने वोट के महत्व को बताना और 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने को प्रेरित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version