हाजिरी बना कर गायब थे एचएम व सहायक शिक्षिका, एक भी बच्चों की नहीं थी उपस्थिति

एचएम एवं एक सहायक शिक्षिका हाजिरी बनाकर अनुपस्थित पाये गये

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 5:58 PM

– अनुपस्थित शिक्षकों से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरदार टोला महम्मदगंज का औचक निरीक्षण किया. अपराह्न तीन बजे निरीक्षण में विद्यालय पहुंचने पर छात्रों की उपस्थिति शून्य थी. जबकि एचएम एवं एक सहायक शिक्षिका हाजिरी बनाकर अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ सीओ राकेश एवं बीपीआरओ देश कुमार भी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने कार्यालय में बैठकर विभिन्न पंजियों की जांच कर उपस्थित शिक्षकों से आवश्यक जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण में विद्यालय में एक भी छात्रों की मौजूदगी नहीं दिखी. वहीं पदस्थापित सात शिक्षकों में एचएम सुबोध कुमार एवं सहायक शिक्षिका निभा कुमारी हाजिरी बनाकर गायब थे. उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. वहीं शुक्रवार को एमडीएम की जांच व छात्रों की उपस्थिति का जायजा लेने व जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड साधनसेवी को निर्देश दिया गया है. बताया कि विद्यालय का संचालन व पठन-पाठन कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है