दीक्षांत परेड में शामिल होंगे 249 जवान
21 राज्यों के प्रशिक्षु दीक्षांत परेड में लेंगे भाग
– एसएसबी रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र सुपौल में 10वें बुनियादी प्रशिक्षण बैच की दीक्षांत परेड का आयोजन 30 को सुपौल. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सुपौल में 10वें बुनियादी प्रशिक्षण बैच का दीक्षांत परेड समारोह आगामी 30 दिसंबर 2025 को प्रातः 09:30 बजे भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. यह समारोह शहीद भूपाल सिंह परेड ग्राउंड, रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सुपौल में संपन्न होगा. इस दीक्षांत परेड समारोह देश की सेवा के लिए प्रशिक्षित हो चुके जवानों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है, जहां वे अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र सेवा की शपथ लेते हैं. इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सोमित जोशी, महानिरीक्षक (प्रशासन), सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे. उनके साथ संजय कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक, रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, सुपौल की गरिमामयी उपस्थिति में दीक्षांत परेड की सलामी ली जाएगी. दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा आकर्षक और अनुशासित परेड का प्रदर्शन किया जाएगा, जो उनके कठोर प्रशिक्षण, शारीरिक दक्षता एवं मानसिक दृढ़ता का प्रतीक होगा. परेड के माध्यम से प्रशिक्षुओं में विकसित सैन्य कौशल, अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन किया जाएगा. यह पल न केवल प्रशिक्षुओं के लिए, बल्कि उनके परिवारजनों और प्रशिक्षकों के लिए भी गर्व का क्षण होगा. रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सुपौल में संचालित यह बुनियादी प्रशिक्षण बैच सशस्त्र सीमा बल की परंपराओं, मूल्यों और कार्य संस्कृति से प्रशिक्षुओं को परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यहां उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ हथियार संचालन, सीमा सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी बारीक जानकारियां दी जाती हैं. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह का उद्देश्य नव-प्रशिक्षित जवानों में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भावना को और अधिक मजबूत करना है. यह समारोह उन शहीदों को भी नमन करने का अवसर है, जिनके बलिदान के कारण देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. परेड ग्राउंड का नाम शहीद भूपाल सिंह के नाम पर होना इस बात का प्रतीक है कि सशस्त्र सीमा बल अपने वीर सपूतों के बलिदान को सदैव स्मरण रखता है. समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किए जाने की भी संभावना है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जवानों को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया जाएगा. 21 राज्यों के प्रशिक्षु दीक्षांत परेड में लेंगे भाग सशस्त्र सीमा बल के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र सुपौल में 10वें दीक्षांत परेड में कुल 21 राज्यों के 249 प्रशिक्षु जवान शामिल होंगे. इसमें आंधप्रदेश के 14, असम के 23, बिहार के 01, चंडीगढ़ के 11, दिल्ली के 02, गुजरात के 12, हरियाणा के 03, जम्मू कश्मीर के 14, झारखंड के 14, कर्नाटक के 04, केरल के 11, महाराष्ट्र के 23, मध्य प्रदेश के 14, ओड़िशा के 17, पंजाब के 06, राजस्थान के 09, तामिलनाडू 09, तेलंगाना के 17, उत्तरप्रदेश के 25, उतराखंड के 09 व पश्चिम बंगाल के 11 जवान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
