आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के जीवन को नर्क बना रही माइक्रो फाइनेन्स कम्पनी : डॉ अमन

माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के गुंडागर्दी, बेरहमी, अत्याचार, शोषण, अवैध वसूली और आतंक से आम आवाम परेशान हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | December 27, 2025 6:50 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित लोन माफी आंदोलन कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक सह लोन माफी आंदोलन के सूत्रधार डॉ अमन कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कम्पनी की अति प्रताड़ना के कारण मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत सकरा थाना के नवलपुर मिश्रोलियां गांव में तीन बेटियों के साथ एक पिता ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या की घटना को अंजाम दे दिया. इस हृदय विदारक घटना के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संज्ञान लेते हुए गुंडा बैंक को बंद करने की बात कही है. इतना ही नहीं पुलिस महानिदेशक विनय कुमार द्वारा अवैध तरीके से चल रहे माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के ऊपर जांच का आदेश सभी पुलिस अधीक्षक को दिए हैं. इस कार्य के लिए बिहार सरकार एवं पुलिस प्रशासन को दिल से आभार व्यक्त करते हैं. कहा कि माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के गुंडागर्दी, बेरहमी, अत्याचार, शोषण, अवैध वसूली और आतंक से आम आवाम परेशान हैं. डॉ कुमार ने कहा कि बिहार में 70 से अधिक माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के तीन हजार से अधिक शाखाएं है. इनके द्वारा लोगों के गरीबी का भरपूर फायदा उठाकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के जीवन को नर्क बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है