समस्तीपुर ने मुजफ्फरपुर को हराकर कप पर जमाया कब्जा
समस्तीपुर की घातक गेंदबाजी
– मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी समीर अख्तर को मिला मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार – विजेता टीम समस्तीपुर को विधायक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा-परसौनी पंचायत स्थित ऐतिहासिक कुहली खेल मैदान पर रविवार को शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर की मजबूत टीमों के बीच हुआ, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर की टीम ने मुजफ्फरपुर को पराजित कर शुभकामना कप पर कब्जा जमाया. मैच को देखने के लिए मैदान पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, स्थानीय ग्रामीण, युवा मौजूद रहे. पूरे दिन कुहली खेल मैदान क्रिकेट के रोमांच और उत्साह से सराबोर रहा. फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर के कप्तान राहुल रोमोल्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उनका यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ. निर्धारित 25 ओवर के मैच में समस्तीपुर की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मैच को पूरी तरह समस्तीपुर के पक्ष में मोड़ दिया. समस्तीपुर की ओर से बल्लेबाज आलम ने 45 गेंदों पर 08 चौके और 08 छक्कों की मदद से शानदार 92 रन बनाए उनकी यह पारी फाइनल मैच की सबसे आकर्षक पारी साबित हुई. मैदान के चारों ओर उनके लगाए गए छक्कों पर दर्शकों की तालियों की गूंज सुनाई देती रही. इसके अलावा आलोक ने 17 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से तेजतर्रार 29 रन बनाए. पृथ्वी ने 17 गेंदों पर 01 चौका और 03 छक्कों की सहायता से 28 रन की उपयोगी पारी खेली. वही आरके ने 22 रन और ऋतिक ने 21 रनों का योगदान देकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मुजफ्फरपुर की ओर से गेंदबाजी में माणीकांत सबसे सफल रहे. उन्होंने 04 ओवर में 32 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. उनके अलावा आदर्श, राहुल और शिवांशु राजा ने 2-2 विकेट चटकाए. 225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आयी. समस्तीपुर के गेंदबाजों ने सटीक लाइनलेंथ से गेंदबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. परिणामस्वरूप मुजफ्फरपुर की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 130 रन ही बना सकी और मैच 94 रनों के बड़े अंतर से हार गयी. मुजफ्फरपुर की ओर से अतुल प्रियंकर ने 23 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. समीर अख्तर और राहुल ने 23-23 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. एक के बाद एक विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई और लक्ष्य से काफी दूर रह गई. समस्तीपुर की घातक गेंदबाजी समस्तीपुर के गेंदबाजों ने फाइनल मैच में अनुशासित और प्रभावी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. पुज्ज्वल, राहुल, सुमन और आदित्य ने 2-2 विकेट हासिल कर मुजफ्फरपुर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उनकी सटीक गेंदबाजी के सामने मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज टिक नहीं सके. फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले समस्तीपुर के बल्लेबाज आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी समीर अख्तर को प्रदान किया गया. विजेता टीम समस्तीपुर को सिमरी बख्तियारपुर के विधायक संजय कुमार सिंह ने ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम मुजफ्फरपुर को नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेन्द्र झा ‘राघव’ ने ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जिला परिषद सदस्य रजनीश कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया. खेल से होता है शारीरिक विकास : विधायक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं. खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है. उन्होंने आयोजन समिति को सफल टूर्नामेंट के लिए बधाई दी और भविष्य में भी खेलों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि शुभकामना कप जैसे अंतरजिला टूर्नामेंट से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है. उन्होंने कहा कि सुपौल जिला क्रिकेट के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में यहां से और अधिक खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे. मैच में निर्णायक (अंपायर) के रूप में सन्नी वर्मा और रवि कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई. वहीं कमेंट्री की जिम्मेदारी पीएन शेखर और सुधांशु कात्यान ने निभाई, जिनकी रोचक कमेंट्री से दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया. आयोजन समिति और यूथ स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
