बंगलादेश में हिंसा के विरोध में बजरंग दल व विहिप ने निकाला आक्रोश मार्च
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में मशाल के साथ आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया गया.
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत में गुरुवार की शाम बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में मशाल के साथ आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया गया. कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कार्यवाह पीएम युनुस का पुतला भी फूंका. बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता जीवछपुर पंचायत के दुर्गा मंदिर के प्रांगण से भीमपुर चौक तक मशाल आक्रोश मार्च निकाला, जहां उन्होंने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने दीपू चंद्र दास की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. विहिप कार्यकर्ता मुकेश यादव और भोलेश्वर मुखिया ने बताया कि बांग्लादेश में जिस प्रकार शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर किया गया था. उसी प्रकार से एक हिंदूओं को अधमरा करके पेड़ से टांग कर जिंदा जलाया गया. दीपू चंद्र दास के समर्थन में उसी को लेकर आज आक्रोश मशाल मार्च विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया. बांग्लादेश के अंतरिम सरकार का भी पुतला दहन किया गया. कहा कि बांग्लादेशी संभल जाओ, नहीं तो दुनिया के नक्शे से मिट जाओगे. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू भाई को जात में ना बांट कर, एकजुट होने की जरूरत है. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते अत्याचारों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. मौके पर गुड्डू मंडल, आलोक मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
