ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों की हुई बैठक

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने की

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 6:49 PM

विधानसभा सत्र से पहले मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन वीरपुर. जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्राम रक्षादल सह पुलिस मित्र ने रविवार को वीरपुर स्थित एक निजी होटल में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने की. बैठक में अररिया जिलाध्यक्ष सीताराम सरोज भी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले कई वर्षों से थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार संध्या रात्रि प्रहरी, पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित विद्यालय में स्कूल प्रहरी से लेकर राष्ट्रीय त्योहार एवं महामारी आपदा कोरोना वायरस की रोकथाम से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अधिकारियों के निर्देश पर शांति व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका है. विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर राष्ट्रीय हित का कार्य करते हैं. राज्य के कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाठी, टॉर्च एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई है और साप्ताहिक एवं दैनिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है. परंतु इसके अलावे जीवन जीने के लिए कोई भी राशि आवंटित नहीं की जाती है. जिससे सभी सदस्यों के जीवन मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पाती है. ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने कहा कि बैठक में अपनी मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया. कहा कि सरकार अगर विधानसभा सत्र से पहले उनकी मांगों को पूरी नहीं करती है तो विधानसभा का घेराव करेंगे. मौके पर बागेश्वर यादव, जीवछ मंडल, प्रदीप कुमार, सुधाकर कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, जयराम गुप्ता, रमेश मेहता, विनोद कुमार, अमृता कुमारी, बबीता देवी, धीरज कुमार, इंद्रजीत पासवान, गुड्डू कुमार यादव, उपेंद्र खेड़वार, पूनम कुमारी, संजू कुमारी, सपना कुमारी, पवन कुमार मुखिया, अरुण पासवान, रविंद्र कुमार, प्रहलाद गुप्ता, संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है