अवैध आरा मिलों पर नहीं लग रहा है अंकुश, मालामाल हो रहे मालिक

छातापुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर, क्वार्टर चौक, मटियारी, बलुआ, जीवछपुर, भीमपुर आदि जगहों पर दर्जनों अवैध आरा मिल बेरोकटोक तरीके से संचालित हो रहे हैं

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:52 PM

बलुआ बाजार.

छातापुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर, क्वार्टर चौक, मटियारी, बलुआ, जीवछपुर, भीमपुर आदि जगहों पर दर्जनों अवैध आरा मिल बेरोकटोक तरीके से संचालित हो रहे हैं. जिससे वन विभाग बेखबर है. अवैध आरा मिल से सरकार की राजस्व का ही नहीं बल्कि वैध आरा मिल मालिकों की हकमारी हो रही है. वैध आरा मिल मालिक बताते हैं कि टैक्स पेयर होने के बावजूद भी क्षेत्रों में दर्जनों से अधिक अवैध आरा मिल संचालित है. जहां सरकारी लकड़ी का भी चिरान होता है. इलाके में जब अवैध आरा मिल की जांच होती है तो, अवैध आरा मिल मालिक मशीन और लकड़ी की चिरान करने वाली पहिया को खोल के छुपा देते हैं. अवैध आरा मिल संचालन में विभागीय कर्मी की मिलीभगत बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार भीमपुर थाना अंतर्गत जीवछपुर में 02, मिल चौक पर 02, पलार पर 02, भीमपुर में 01, चैनपुर में 03, ललितग्राम थाना क्षेत्र के क्वार्टर चौक पर 02, बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारी में 01 सहित अन्य जगहों पर अवैध आरा मिल संचालित हो रहा है. उक्त सभी मीलों पर चिरान के लिए भरपूर मात्रा में लकड़ी रखा हुआ है. इस बाबत त्रिवेणीगंज फोरेस्टर नेहा कुमारी ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार लगातार कार्रवाई हो रही है. कार्रवाई के दौरान कुछ अवैध आरा मिल मालिकों को भनक लग जाती है. जिससे वे लोग कार्रवाई से बच जाते हैं. विभागीय आदेश के बाद टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी. पकड़ाने पर सभी अवैध आरा मिलों को सील कर दिया जायेगा. डीएफओ प्रतीक आनंद ने बताया कि विभाग अवैध आरा मिल पर लगातार कार्रवाई कर रही है. हर जगह बारीकी से जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं. फिर से जांच का आदेश दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version