गले में लीची की गुठली फंसने से बच्ची की मौत

लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर नेपाली टोला वार्ड नंबर 08 में गुरुवार की सुबह गले में लीची की गुठली फंसने से एक 07 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:39 PM

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर नेपाली टोला वार्ड नंबर 08 में गुरुवार की सुबह गले में लीची की गुठली फंसने से एक 07 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार शिवनगर नेपाली टोला वार्ड नंबर 08 निवासी कृष्ण मुरारी साह की 07 वर्षीया पुत्री महिमा कुमारी अन्य बच्चों के साथ लीची वृक्ष के नीचे लीची चुनकर खा रही थी. इसी दौरान बच्ची को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर बुलाया. घर पहुंचते ही अन्य बच्चों ने देखा कि महिमा को हिचकी आ रही है. परिजन मौके पर गए तो देखा कि लीची की गुठली महिमा के गले में फंस गयी है. परिजनों द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिमा की मां मनीषा देवी अपनी एकलौती पुत्री की मौत से बेसुध पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version