धूमधाम से मनाया गया बाबा तारेश्वरनाथ मंदिर का स्थापना दिवस

नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 19 भेलाही स्थित बाबा तारेश्वर नाथ मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:12 PM

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 19 भेलाही स्थित बाबा तारेश्वर नाथ मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. समापन में पूजन व हवन का आयोजन किया गया. अष्टयाम के क्रम में कई मनमोहक रंगीन नृत्य व झांकी कलाकारों के द्वारा किया गया. समापन में महाप्रसाद खिचड़ी की भी व्यवस्था रही. इसमें करीब एक हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया. सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र पहना कर मंदिर समिति द्वारा किया गया. समापन कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सबों के अन्दर उत्साह बनी रहती है. आपस में मिलना-जुलना लगा रहता है. आपस में प्रेम बढ़ता है. उन्होंने मंदिर के सामने कुआं के जीर्णोद्धार घोषणा की. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, भाजपा जिला मंत्री गिरीश चंद्र ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल, किसान मोर्चा जिला मंत्री अमरनाथ ठाकुर, अभय नाथ ठाकुर, मंदिर समिति के अध्यक्ष रतन कामत, गौरीशंकर मंडल, देवेन्द्र मंडल, रामप्रसाद कामत, अशर्फी यादव, दिनेश दास, राजू दास, राजकिशोर कामत, उमेश कामत, बौआ कामत, बबलू यादव, मन्तु कामत, अशोक कामत, फूलन कामत, विसुन कामत, गोपाल, रंजीत कामत, दिनेश कामत, बालेश्वर कामत व सुकून कामत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है