profilePicture

जनता दरबार में सात मामलों का हुआ निष्पादन

वीरपुर और भीमनगर थाना से जुड़े कुल 23 मामले आए

By RAJEEV KUMAR JHA | June 14, 2025 7:54 PM
जनता दरबार में सात मामलों का हुआ निष्पादन

वीरपुर. भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां वीरपुर और भीमनगर थाना से जुड़े कुल 23 मामले आए. जिनमें से दोनों ही पक्षों की उपस्थिति में और जमीन से जुड़े दस्तावेज के आधार पर कुल 07 मामलों का निष्पादन कर दिया गया. शेष के बचे मामलों में अगले शनिवार को दोनों ही पक्ष को जमीन से जुड़े दस्तावेज के साथ बुलाई गई है वही जिन लोगों की अनुपस्थिति बनी थी उन्हें नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई है. जानकारी देते हुए बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बताया कि आज आयोजित जनता दरबार में वीरपुर थाना क्षेत्र से जुड़े 08 नए और 07 पुराने मामले आए थे. वहीं भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े 01 नए और 07 पुराने मामले आए थे. कुल मिलाकर 23 मामलों में सुनवाई की गई. जिसमें वीरपुर थाना क्षेत्र से जुड़े 03 नए और 02 पुराने मामलों का निष्पादन किया गया. भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े 01 नए और 01 पुराने मामले यानी कुल मिलाकर 07 मामले का निष्पादन किया गया. मौके पर वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे विभिन्न पंचायत के राजस्व कर्मियों के साथ-साथ फरियादी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version