किसानों के बीच धान बीज का वितरण शुरू

आवेदन की स्वीकृति और ओटीपी प्राप्त होने के बाद किसान भीमनगर से बीज प्राप्त कर सकते हैं.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 14, 2025 7:23 PM

वीरपुर. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत शनिवार को वीरपुर प्रखंड के भीमनगर सहरसा चौक स्थित हिमांशु ट्रेडर्स पर किसानों के बीच खरीफ मौसम के लिए धान बीज का वितरण किया गया. यह बीज विभाग द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसानों को खेती में आर्थिक सहयोग मिलेगा. इस अवसर पर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रखंड को 720 किलोग्राम धान बीज उपलब्ध कराया गया है, जिसमें से अब तक 600 किलोग्राम बीज का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत भी 10 वर्ष से कम अवधि वाले धान बीज के कुल 30 क्विंटल की आपूर्ति प्रखंड को की गई है, जिसका पंचायतवार वितरण किसानों के बीच किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार से हाइब्रिड धान बीज का वितरण भी शुरू किया जाएगा, जो एक अच्छी उपज देने वाली किस्म मानी जाती है. इसके लिए किसानों को बिहार राज्य बीज निगम पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन की स्वीकृति और ओटीपी प्राप्त होने के बाद किसान भीमनगर से बीज प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है