स्व बृज बिहारी प्रसाद की मनायी गयी 27वीं पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार भगत ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | June 13, 2025 6:20 PM

राघोपुर. वैश्य समाज के अग्रणी नेता, पूर्व सांसद एवं वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बृज बिहारी प्रसाद जी की 27वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सिमराही नगर पंचायत स्थित मिथिला उत्सव भवन परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार भगत ने की. सभा में वैश्य समाज की विभिन्न उपजातियों से आए प्रबुद्धजनों ने स्व बृज बिहारी प्रसाद के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वक्ताओं ने उनके सामाजिक योगदान, संगठनात्मक नेतृत्व और वैश्य समाज के उत्थान में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को भी श्रद्धांजलि दी गई. मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर रघुवीर भगत, अरुण जायसवाल, विकास आनंद, विनय भगत, सुनील नायक, प्रदीप भगत, रामचंद्र भगत, बसंत भगत, रंजीत महासेठ, ध्रुव भगत, गुड्डू चौधरी, विप्लव भगत, रिंकू भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है