चलो वार्ड-चलो पंचायत अभियान की हुई शुरूआत

उन्होंने खासतौर पर बेरोजगारी के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त की

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 6:45 PM

समस्याओं के शीघ्र समाधान की उठाई मांग सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने रविवार को चलो वार्ड-चलो पंचायत अभियान के तहत सदर प्रखंड के वीणा एकमा चौक के समीप आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान की मांग की. श्री झा ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ गरीबों, मजदूरों, किसानों और युवाओं के नाम पर राजनीति करती हैं, लेकिन उनकी वास्तविक समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं. कहा कि यदि जल्द ही सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने खासतौर पर बेरोजगारी के बढ़ते स्तर पर चिंता व्यक्त की. कहा कि रोजगार के अभाव में युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं. वहीं गरीबों, मजदूरों और किसानों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है. इस मौके पर मानव सदा, जगदीश सदा, सविता देवी, कंचन देवी, ललित कुमार, सनोज कुमार, मो इजरायल, पंकज कुमार, लालू तांती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है