सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण पोषाहार नहीं बनाये जाने पर सेविका व सहायिका को लगाई फटकार

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के अमहा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:58 PM

पिपरा.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रजनी गुप्ता शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के अमहा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमानुकूल केंद्र संचालन नहीं देख नाराजगी जताई. साथ ही सुधार को कहा. वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का डाटा कलेक्ट कर पोषण ट्रेकर पर अपलोड करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मॉडल केंद्र सहित पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 96, 97, 98, 102व 200 का निरीक्षण किया. इसमें सभी केंद्रों की साफ सफाई, पोषाहार, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का वजन, ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियों का गहन निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर कई केंद्रों पर साफ-सफाई की कमी और गुणवत्तापूर्ण पोषाहार नहीं बनाए जाने के कारण सेविका व सहायिका को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार का निर्देश दिया. अगली निरीक्षण में किसी भी केंद्र त्रुटि पाए सीधे कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने सहायिका से कहा केंद्र पर बच्चे आने से पूर्व ही साफ सफाई होनी चाहिए. सेविका व सहायिकाओं को कुपोषण-मुक्त समाज निर्माण के लिए नियमानुसार ससमय प्रतिदिन केंद्र संचालन का निर्देश दिया. इसके साथ ही गुणवक्ता-पूर्ण पोषाहार व केंद्र पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए केंद्र के कर्मियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिग, टीकाकरण, अन्नप्राशन, गोद-भराई, टीएचआर, बच्चों की उपस्थिति आदि कार्य विभाग द्वारा मुहैया कराई गयी. मोबाइल से पोषण ट्रैकर में करने और पीएमएमभीवाई व कन्या उत्थान से संबंधित लाभार्थियों का आवेदन कार्यालय में जमा कर दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version