ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अस्पताल में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया
निर्मली. किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के पास एनएच 27 पर बुधवार की दोपहर करीब 03 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड नंबर 06 निवासी भोला झा के 38 वर्षीय पुत्र पवन झा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पवन झा अपने चाचा हरिश्चंद्र झा के घर से लौट रहे थे. एनएच 27 पर फोरलेन के रास्ते घर जाते समय तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान उन्हें कुचल दिया. हालांकि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी, लेकिन पुष्टि नहीं होने के कारण एनएचएआई की एम्बुलेंस से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ शंकर कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार, पवन झा अपने परिवार में इकलौते पुत्र थे. उनके एक पुत्र और दो मासूम पुत्रियां है. हाल ही में वह अपने बीमार बेटे का इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से कराकर गांव लौटे थे. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. जानकारी मिलते ही निर्मली थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की सूचना किशनपुर थाना को दी गई. इसके बाद किशनपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है. घटना में मृतक की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, पुलिस अज्ञात ट्रक की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
