राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए निकला जागरूकता रथ
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय, सुपौल व अनुमंडलीय न्यायालय, वीरपुर में किया जा रहा है.
सुपौल. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय, सुपौल व अनुमंडलीय न्यायालय, वीरपुर में किया जा रहा है. इसी क्रम में लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार व आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज व्यवहार न्यायालय परिसर से जागरूकता सह प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश राहुल उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गजनफर हैदर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफ़ज़ल आलम ने संयुक्त रूप से छह जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर भेजा. प्रचार रथ जिले के प्रत्येक गांव और गलियों में पहुंचकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलने वाले लाभों की जानकारी देगा, साथ ही न्यायालय में लंबित मामलों को आपसी सहमति से सुलझाने के लिए आम जनों व पक्षकारों को प्रेरित करेगा. कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय सुपौल के सभी न्यायिक पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
