गणपतगंज ने नरपतगंज को पांच विकेटों से हराया
गणपतगंज ने नरपतगंज को पांच विकेटों से हरायापीसीसी आमंत्रण कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभफोटो-21कैप्सन- प्रतिनिधि, प्रतापगंजपीसीसी आमंत्रण कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को पब्लिक हाइस्कूल क्रीडा मैदान में किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक वीणा भारती ने बल्लेबाजी कर किया.उदघाटन समारोह को संबोधित करते विधायक श्रीमति भारती ने कहा कि खेल से […]
गणपतगंज ने नरपतगंज को पांच विकेटों से हरायापीसीसी आमंत्रण कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभफोटो-21कैप्सन- प्रतिनिधि, प्रतापगंजपीसीसी आमंत्रण कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को पब्लिक हाइस्कूल क्रीडा मैदान में किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक वीणा भारती ने बल्लेबाजी कर किया.उदघाटन समारोह को संबोधित करते विधायक श्रीमति भारती ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन का संदेश मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि खेल में करियर की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भवाना के साथ प्रदर्शन करने का आह्वान किया.टूर्नामेंट का उदघाटन मैच गणपतगंज एवं नरपतगंज टीम के बीच खेला गया. जिसमें गणपतगंज की टीम पांच विकेट से विजयी रही है.मैच के प्रारंभ में नरपतगंज के कप्तान ध्रुव विराजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.निर्धारित बीस ओवर के मैच में नरपतगंज ने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाया.जवाब में मैदान पर उतरी गणतगंज की टीम ने मात्र पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.गणपगंज के बल्लेबाज कन्हैया ने सर्वाधिक 68 रन बनाये.मैच समाप्ति के उपरांत उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.मौके पर उदघोषक की भूमिका संजीव मंडल एवं टिंकु सिंहा ने निभाया.प्रखंड प्रमुख सह टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव ने बताया कि स्थानीय खिलाडियों में खेल भावना जागृत करने के उदेश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.जबकि स्थानीय टीम पीसीसी के कप्तान मो0 जमशेद सागर ने बताया कि टेनिस बॉल से संचालित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जायेगा.इस अवसर पर भवानीपुर दक्षिण पंचायत के मुखिया अनिल कुमार,पंसस विजय विराजी,महेंद्र मेहता,ललित भगत,राजीव कुमार सिंहा,नवीन कुमार कर्ण आदि उपस्थित थे
