उचक्कों ने उड़ाया मंगल सूत्र

उचक्कों ने उड़ाया मंगल सूत्रसुपौल. नगर परिषद स्थित व्यापार संघ के समीप सोमवार को उचक्के एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झटक कर चंपत हो गये. पीड़ित सदर प्रखंड के करिहो निवासी सरस्वती देवी, पति किशोर कुमार पाठक ने थाने को आवेदन दिया. आवेदन में बताया है कि वह डॉ हाशमी के क्लिनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

उचक्कों ने उड़ाया मंगल सूत्रसुपौल. नगर परिषद स्थित व्यापार संघ के समीप सोमवार को उचक्के एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झटक कर चंपत हो गये. पीड़ित सदर प्रखंड के करिहो निवासी सरस्वती देवी, पति किशोर कुमार पाठक ने थाने को आवेदन दिया. आवेदन में बताया है कि वह डॉ हाशमी के क्लिनिक पर दांत का उपचार कराने जा रही थी. हटिया मोड़ से आगे व्यापार संघ के समीप कुछ उचक्के उनके गले से सोने का मंगल सूत्र झटक कर भाग निकले. बताया कि 17 हजार रुपये का उन्होंने मंगलसूत्र पहना था.