जिला जनता दरबार में 52 आवेदन प्राप्त, डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दिये त्वरित कार्रवाई के निर्देश

समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | July 25, 2025 10:24 PM

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी अपर समाहर्त्ता ने निभायी. इस मौके पर कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं, शिकायतों और मांगों को लेकर लोग पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने सभी आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करने का स्पष्ट निर्देश दिया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्त्ता अंजु कुमारी, मुकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. जनता दरबार में आए आवेदनों में भूमि विवाद, पेंशन, आपूर्ति, रोजगार, आवास और प्रशासनिक अनियमितताओं से जुड़े मामले शामिल थे. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि जनता की समस्याओं का निबटारा प्राथमिकता पर हो और शिकायतकर्ताओं को समयबद्ध जवाब मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है