कर चोरी के मामले में 24 घंटे चली गहन छापेमारी, चार बक्से में कागजात भर कर ले गयी जांच टीम

नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित एक सीमेंट व भवन निर्माण सामग्री के डीलर के यहां जीएसटी टैक्स चोरी के मामले में चल रही छापेमारी गुरुवार को समाप्त हो गयी

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:43 PM

त्रिवेणीगंज.

नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित एक सीमेंट व भवन निर्माण सामग्री के डीलर के यहां जीएसटी टैक्स चोरी के मामले में चल रही छापेमारी गुरुवार को समाप्त हो गयी. बुधवार को पांच गाड़ियों में सवार होकर पहुंची राज्य स्तरीय टीम ने व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की दुकान सह आवास पर दो बजे पहुंच कर परिसर की घेराबंदी कर गहन जांच पड़ताल शुरू किया. हालांकि इस दौरान टीम ने सबसे पहले प्रतिष्ठान के मालिक, उनके परिजन और कर्मचारियों का मोबाइल जब्त कर लिया और ग्राहकों से चले जाने को कहा. जांच पड़ताल देर रात तक चली. गुरुवार की दोपहर तक जांच चली. जांच टीम में 12 अधिकारी सहित महिला पुलिस कर्मी मौजूद थे.

चार बक्से कागजात ले गयी टीम

राज स्तरीय टीम की करीब 24 घंटे चली छापेमारी के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने चार बक्सों में कागजात जब्त कर ले गये. राज्य स्तरीय जांच दल छापेमारी को लेकर कुछ भी बयान देने से मना कर दिया. लेकिन अनौपचारिक बातचीत में जरूर व्यवसायी के कई फार्म द्वारा गलत बिलिंग, फर्जी बिलिंग से भारी मात्रा में जीएसटी की चोरी व हेराफेरी के संकेत दिए.

बक्से को लेकर अफवाह का बाजार रहा गर्म

छापेमारी दल के सदस्य ने चार बड़े-बड़े स्टील बक्से जब वाहन में लेकर जाने लगे तो देखने वालों में कानाफूसी होने लगी. कोई इसे कागजात बता रहा था तो कोई इसमें अवैध नोट का बंडल बता रहा था. मालूम हो कि उक्त व्यापारी का व्यापार दूर-दूर तक व्यापार फैला हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version