टीकाकरण के बाबत हुई एएनएम की बैठक

सरायगढ़. पीएचसी भपटियाही में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई. बैठक में डॉ तजमुल हुसैन व किसलय कुमार झा द्वारा पेंटा वाइलेंट वैक्सीन के बारे में जानकारी दी गयी. जानकारी देते हुए डॉ हुसैन ने बताया कि उक्त वैक्सीन से नवजात से लेकर एक वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. जिससे पांच प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

सरायगढ़. पीएचसी भपटियाही में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई. बैठक में डॉ तजमुल हुसैन व किसलय कुमार झा द्वारा पेंटा वाइलेंट वैक्सीन के बारे में जानकारी दी गयी. जानकारी देते हुए डॉ हुसैन ने बताया कि उक्त वैक्सीन से नवजात से लेकर एक वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. जिससे पांच प्रकार के बीमारी वीसीजी, डीपीटी, हैपेटाइटिस सहित अन्य बीमारी शामिल हैं. यह टीकाकरण सात जनवरी से प्रारंभ किया जायेगा. इस मौके पर डॉ एमके दिवाकर, भवानी कुमारी, बबीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, मणि कुमारी, ज्योति कुमारी, मंजु कुमारी, गुंजन कुमारी, पूनम कुमारी, मुन्नी कुमारी आदि मौजूद थे.