शिविर में 209 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सोमवार को सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | June 9, 2025 6:37 PM

सरायगढ़. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सोमवार को सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र की 209 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य जांच की गयी और आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गयी. जांच में ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, यूरीन, वजन और वीडीआरएल सहित अन्य महत्वपूर्ण परीक्षण शामिल थे. शिविर में उपस्थित लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान ने सभी महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण किए. जांच के उपरांत चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, भरपूर पानी पीने, और भारी सामान उठाने से बचने की सलाह दी. डॉ मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत ऐसे शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है, जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके. इस अवसर पर डॉ आरएन प्रसाद, डॉ लक्ष्मी कांत राय, डॉ विभूति कुमार विमल, लीलानंद सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश्वर मंडल, तथा एएनएम ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, संगीता कुमारी, रागिनी कुमारी, वीणा कुमारी और प्रियंका कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है