सुपौल : कश्मीरी लड़की से शादी पर बेटों की गिरफ्तारी से पिता चिंतित

राघोपुर (सुपौल) : कश्मीर की दो लड़कियों से शादी करने के मामले में थाना क्षेत्र की रामविसनपुर पंचायत के गौसाबाद निवासी मो इदरीश के दो बेटों को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे उसके माता-पिता चिंतित हैं. कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में काम कर रहे एक बेटे की गिरफ्तारी के बाद दोनों को सुपौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 6:11 AM
राघोपुर (सुपौल) : कश्मीर की दो लड़कियों से शादी करने के मामले में थाना क्षेत्र की रामविसनपुर पंचायत के गौसाबाद निवासी मो इदरीश के दो बेटों को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे उसके माता-पिता चिंतित हैं. कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में काम कर रहे एक बेटे की गिरफ्तारी के बाद दोनों को सुपौल से पकड़ा था़ अब तीनों भाई जेल में हैं.
गिरफ्तार युवकों के पिता मो इदरीश एवं माता सैतुन खातून ने बताया कि उन्हें पांच पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं. इनमें से तीन बेटों मो. मोसीम, मो. तबरेज आलम व मो. परवेज आलम कश्मीर में मेहनत-मजदूरी करते थे़ कश्मीरी लड़कीसे शादी करनेवाले मो मोसीम और मो तबरेज पहले से शादीशुदा हैं. माता-पिता ने कहा कि तीन बेटे कश्मीर के जेल में बंद हैं. वहां, उन्हें कोई देखनेवाला नहीं है. दोनों ने सरकार से जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत मांगी है.